Carbon Brush क्या है इसे मोटर में क्यों लगाते है

Carbon Brush

विद्युत मशीनों में हम ज्यादा तर मोटर्स में ही इस्तेमाल करते है, उस मोटर में हम Carbon brush का इस्तेमाल करते है। तो हम जानेंगे हम कार्बन ब्रश क्या हैं, वे कैसे काम करते हैं, उनके अनुप्रयोग और उनके द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानेंगे। तो चलो शुरू हो जाओ! क्यू की Knowledge Helps to Stay on Track

Why only carbon brush is used in motor?Carbon Brush क्या है? इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के फिल्ड में इंट्रेस्ट जिज्ञासु द्वारा ये अक्सर पूछा जाने वाला प्रश्न है। Carbon Brush अलग-अलग विद्युत मशीनों और उपकरणों में कार्बन ब्रश महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

carbon brush Carbon Brush क्या है इसे मोटर में क्यों लगाते है

Carbon brush किसी भी मोटर या जनरेटर के अंदर जो रोटर होता है उसमें करंट सप्लाई करने का काम करता है। सभी मोटर के अंदर एक स्टेटर और एक रोटर होता है स्टेटर एक जगह स्थिर रहता है। इसलिए उसमें करंट सप्लाई करना आसान होता है।

लेकिन रोटर हमेशा घूमता रहता है, इसके कारन रोटर के वायर के जॉइंट पर स्पार्किंग और घर्षण के कारन गर्मीके से वायर/तार पिघल या टूट जाती है, इसलिए हम कार्बन ब्रश का इस्तेमाल करते है। Carbon Brush क्या है, मोटर में carbon brush का use क्यों करते है।

Carbon Brush क्या है: Overview

Carbon brushes इलेक्ट्रिक मोटर्स, जनरेटर और अन्य ग्रैंडर जैसे घूमने वाले मशीनरी में उपयोग किए जाने वाले आवश्यक घटक हैं। Carbon brushe इन मशीनों में स्टेटर (जो घूमता नहीं है) और घूमने वाले रोटर (जो घूमते है मतलब रोटर ) भागों के बीच इलेक्ट्रिक सप्लाय को मोटर में घूमने वाले रोटर पर लगाए वाइंडिंग तक सप्लाय पोहचने काम आता हैं।

जरासल मोटर में कार्बन ब्रश का प्राथमिक उद्देश्य मोटर के ऑपरेशन के दौरान उत्पन्न होने वाले यांत्रिक बल और स्पीड के कारण घर्षण के दौरान पैदा हुए तापमान का सामना करने के लिए Carbon brushes का इस्तेमाल किया जाता है, जो कम-रेजिस्टेंस वाला विद्युत कनेक्शन प्रदान करना है।

LT and HT line in Hindi

कार्बन ब्रश रोटर से टच हो जाता है। Carbon brush डायरेक्ट रोटर से कंनेक्ट नही होता है। Rotor के साथ एक commutator होता है। Commutator और कार्बन ब्रश आपस में कनेक्ट होता है। कार्बन ब्रश रोटर के कमयुटेटर के साथ टच होता है, इसी वजह से रोटर के अंदर करंट सप्लाई होता है, और रोटर रोटेट करने लगता है।

carbon-brushes
carbon-brushes

carbon brush की परिभाषा

carbon brush कार्बन से मिलकर बना एक ऐसा ब्रश है जिसका उपयोग किसी भी DC या AC मोटर या जनरेटर के रोटर में करंट सप्लाई करने के लिए किया जाता है।

carbon brush एक विद्युत संचालन और विद्युत सप्लाय ट्रान्सफर करने के लिए एक अच्छा विद्युत वाहक है, और ये मोटर के रोटर में कम्युनिकेटर में बैठकर स्पार्किंग और गरम होकर जल्दी ख़राब भी नहीं होता इसलिए इसे मोटर में सप्लाय को पास करने के लिए इस्तेमाल करते है।

Earthing In Hindi | Types Of Earthing | अर्थिंग क्या है

Carbon brush का उपयोग कहा पर करते है

कार्बन ब्रश का उपयोग बहुत सी जगहों पर किया जाता है। जैसे कि AC motor, AC generator, DC motor, Grunder, rotor और Auto transformers जैसे रोटर करने वाले इंडस्ट्रियल डिवाइस मे इसका उपयोग किया जाता है।

इसे हम हमारे घरों में भी देख सकते है, घरों के mixer, grinder जैसे घरेलु डिवाइस मे भी देख सकते है। इसकी जरूरत आपने पहेली भी ऊपर के पैराग्राफ में पड़ी है, यह रोटर के अंदर करंट सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल होता है।

Why only carbon brush used in motor

Motor मे कार्बन के ब्रश का ही उपयोग क्यों किया जाता है?

Motor क्या कार्बन ब्रश के अलावा एल्युमीनियम या कॉपर का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता? इस सवाल के कई कारण है।

  • 1. Melting point of carbon is high-
  • 2. Carbon is soft as compared to copper
  • 3. Negative temperature coefficient of resistance- 
  • 4. Carbon is self-lubricating
carbon-brush-in-motor-1
carbon-brush-in-motor-1

1. Melting point of carbon is high- 

मोटर में कार्बन ब्रश के इस्तेमाल का सबसे पहला कारण है, की कार्बन का मेल्टिंग प्वाइंट कॉपर या एल्युमीनियम के मुकाबले high होता है। कॉपर का मेल्टिंग प्वाइंट कार्बन से काफी कम होता है। Copper melting point 1050 °C तक होता है। इसका मतलब है कि अगर कॉपर पर 1050 डिग्री सेल्सियस की heat दी जाए तो वो पिघल जाएगा। लेकिन Carbon melting point 3500 °C होता है।

इसलिए हमें यहाँ पर मोटर या रोटेट होने वाले डिवाइस में हमे ज्यादा मेल्टिंग प्वाइंट वाला मटेरियल इसलिए चाहिए होता है। क्योंकि जब carbon brush commutator से रगड़ खाकर उस पर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई देता है, तो उस समय इन दोनों के बीच में घर्षण के दौरान काफी ज्यादा टेंपरेचर पैदा हो जाता है। इसके कारण हाई मेल्टिंग पॉइंट वाले मटेरियल का इस्तेमाल करना जरूरी है। अगर हम काॅपर का इस्तेमाल करेंगे तो वह टेंपरेचर के कारन पिघल सकता है। और अगर कार्बन ब्रश का इस्तेमाल करेंगे तो ऐसा नहीं होगा, क्यूकी कार्बन का मेल्टिंग पॉइंट हाई होता है।

2. Carbon is soft as compare to copper- 

कार्बन कॉपर से काफी ज्यादा सॉफ्ट होता है। उसके फायदे है कि जब कार्बन commutator से touch रहता है तो दोनो मे friction होता है। इसके कारण दोनों में से एक मटेरियल को नुकसान होता है। अगर हम यहा कार्बन ब्रश की जगह कॉपर का इस्तेमाल करते है, तो कॉपर के सख्त होने की वजह से commutator को बहुत नुकसान पहुँचता है।

types of carbon brush Carbon Brush क्या है इसे मोटर में क्यों लगाते है

अगर यही हम कार्बन ब्रश का इस्तेमाल करेंगे तो commutator कि जगह कार्बन ब्रश को ज्यादा नुकसान पहुँचता है। इसके कारन हम यहा पर दूसरे किसी भी मटेरियल के अलावा कार्बन ब्रश का इस्तेमाल करते है। कार्बन ब्रश के मुकाबले कमयुटेटर महंगा मिलता है। और commutator को नुकसान होता है तो उसे बदलना भी मुश्किल होता है, इसके मुकाबले ब्रश को बदलना आसान होता है। कार्बन ब्रश और कमयुटेटर में होने वाले फ्रिक्शन से कमयुटेटर खराब हो सकता है।

3. Negative temperature co-efficient of resistance- 

कार्बन की एक अलग ही प्रॉपर्टी होती है। जब कार्बन का टेंपरेचर ज्यादा होता है तो उसका रेजिस्टेंस कम हो जाता है। जैसा की हमे पता है की जब कार्बन ब्रश और commutator मे फ्रिक्शन होता है, तो टेंपरेचर काफी ज्यादा बढ जाता है। और यहाँ पर कार्बन की खास बात यही है की अगर टेंपरेचर ज्यादा होगा तो कार्बन ब्रश का रेजिस्टेंस और कम हो जाएगा।

इसका हमें बहुत फायदा मिलता है, क्योंकि रेसिस्टेंट कम होता है तो करंट फ्लो होने में आसानी होती है। अगर करंट आसानी से सप्लाई होगा तो रोटर को चलने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। कार्बन की इस प्रॉपर्टी की वजह से हमें बहुत फायदा मिलता है।

4. Carbon is self lubricating- 

कार्बन जो होता है वो खुद लुब्रिकेट हो जाता है। लुब्रिकेटिंग का मतलब है हमारे मोटर के अंदर जो बैरिंग लगे होते हैं, उसमें ऑइल या ग्रीस डालकर उसे लुब्रिकेट करना पड़ता है। लेकिन कार्बन ब्रश को लुब्रिकेट करने की कोई जरूरत नहीं होती है। कार्बन के ब्रश की हमे काफी कम मेंटेनेंस की जरूरत होती है।

कार्बन ब्रश से जुड़े कुछ अन्य सवाल

क्या मोटर में सिर्फ कार्बन ब्रश ही यूज होता है

हां दोस्तों सिर्फ कार्बन ब्रश है मोटर में यूज होता है पर यह छोटी मोटर में यूज होता है। जो बड़े साइज की मोटर होती है उसमें कार्बन के साथ-साथ कार्बन ग्रेफाइट ब्रश यूज़ होता है।

कार्बन ब्रश की कीमत क्या होती है

Generator में इस्तेमाल होने वाला कार्बन ब्रश 25 से 35 रूपये तक मार्केट में मिल जाता है। मोटर में यूज होने वाला कार्बन ब्रश हमें 15 से 20 रूपये तक मार्केट में मिल जाता है।

कार्बन ब्रश कितने समय तक चलता है।

Carbon brush 1 साल से 5-7 साल तक चल सकता है। कमयुटेटर के साथ रगड़ खाने की वजह से यह कई बार जल्दी भी खराब हो जाते है।

कार्बन ब्रश का वजन कितना होता है।

इसका एक फिक्स जवाब दे पाना मुश्किल है क्युकी कार्बन ब्रश की साइज और वजन मशीन और जरूरत के अनुसार बदलता है, फिर भी हम ज्यादातर उपयोग होने वाले नॉर्मल छोटे कार्बन ब्रश की बात करे तो इनका वजन 10 से 30 ग्राम का होता है।

तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके carbon brush से जुड़े कई सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

This Post Has One Comment

Leave a Reply