MCB Full From
MCB का फुल फॉर्म मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (Miniature Circuit Breaker) है, जो शॉर्ट सर्किट और ओवर लोड के कारण सप्लाई को ऑटोमैटिक तरीकेसे ब्रेक करता है। MCB हम हमारे उपकरण के अनुसार उनकी सेफ्टी और प्रोटेक्शन रेटिंग के अनुसार एमसीबी को तय कर सकते है।
MCB क्या है | mcb kya hai hindi me
miniature circuit breaker in hindi (MCB) एक सेल्फ ऑपरेटेड इलेक्ट्रिकल स्विच है जो ओवरलोड या शॉर्ट सर्किट के दौरान ऑटोमॅटिकली सप्लाई को ब्रेक करता है और उपकरणों को प्रोटेक्ट करता है।
इसलिए इलेक्ट्रिकल उपकरणों को प्रोटेक्ट करने के लिए हम इलेक्ट्रिकल कनेक्शन में MCB लगाते हैं। जहा हम पहले फ्यूज भी इस्तेमाल करते थे लेकिन एमसीबी एक सेफ इस्टूमेंट होने के कारन एमसीबी का इस्तेमाल होता है।
एमसीबी अलग-अलग प्रकार के और टाइप के होते है, एमसीबी हम हमारे उपकरण के अनुसार उनकी सेफ्टी और प्रोटेक्शन रेटिंग के अनुसार MCB को तय कर सकते है।
एमसीबी का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए | MCB Full From
एमसीबी क्या है ? MCB (Miniature Circuit Breaker) हम पहले इलेट्रिकल उपकरणों को शॉर्ट सर्किट और ओवर लोड से सुरक्षित करने के लिए फ्यूज का इस्तेमाल करते थे। जब की फ्यूज को अगर सप्लाय के दौरान बदलना होगा तो रिस्क बड़ जाती थी, तो इससे बचने के लिए हम MCB का इस्तेमाल कर सकते है।
जो की इएमसीबी में सप्लाय के दौरान आसानी से सप्लाय को ऑन या ऑफ करने में रिस्क भी नहीं होता। जो की MCB फ्यूज के मुकाबले में महंगे होते है लेकिन रिस्क फ्री और वन टाइम इन्वेस्टमेंट है। जो की आपको फ्यूज एक बार ही इस्तेमाल कर सकते है एमसीबी को आप बार-बार मैनुअली ऑन करके दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

MCB Tripping कैसे काम करता है MCB Tripping works
mcb kya hota hai? MCB 3 प्रकार से ट्रिप हो सकता है, एक शार्ट सर्किट में ऑटोमॅटिकली, ओवर लोड में ऑटोमॅटिकली और मैनुअली तरीके से सप्लाय को ब्रेक कर सकते है। लेकिन ऑन करने के लिए मैनुअली ही करना पड़ता है।
१.) MCB Over Load Tripping : अगर समजो आपके घर में १०A का MCB है तो उसके आउटपुट में आपने 5A का एक पानी को गर्म करने का हीटर लगाया और आयरन (इस्त्री) 4A की और फैन है 4A का तो आपका एमसीबी ओवरलोड के कारन ट्रिप हो जायेगा।
MCB में एक Bimetal Strip नाम की एक धातु की प्लेट होती है, Bimetal Strip दो धातुओं को मिलाकर बनाई जाती है, जिनमें से Bimetal Strip गर्म होती है या उसमे Bimetal Strip के कपैसिटी से ज्यादा टेम्रेचर बढ़ने के कारन Bimetal Strip बेंड हो जाती है
किसी कारण जब एमसीबी पर ओवरलोड बढ़ता है, तब यह Bimetal Strip गर्म होने लगती है और एमसीबी ओवरलोड के कारन ट्रिप होता है। जिसके कारण इस में लगी एक धातु कम फैलती है, और दूसरा धातु पहलेसे ज्यादा फैलती है, इसके कारण यह स्ट्रीप होता है।
२.) MCB Short Circuit Tripping : इस कंडीशन में अगर एमसीबी के आउटपुट के बाद शार्ट सर्किट (दो वायर एक-दुसरे को एलेट्रिकली चिपक जाते है) होता है या किसी भी उपकरण में फॉल्ट बॉडी शार्ट आने पर भी ट्रिप हो जाता है, अगर वह उपकरण अंदर से Short हो जाता है तब भी एमसीबी ट्रिप हो जाता है।
इसके कारण है एमसीबी के अंदर लगी Solenoid Coil जब शार्ट सर्किट होता है तब एमसीबी में लगी Solenoid Coil में बहुत ज्यादा मैग्नेटिक फील्ड बनती है और यह मैगनेट एलेट्रिक्ली बनता है मतलब यह मैगनेट टेम्पररी होता है जबतक आउटपुट में शार्ट सर्किट है तब तक ही मैगनेट बनता है।

तो शार्ट सर्किट होने के कारन मैगनेट इसके अंदर लगे Plunger को आगे की तरफ खींच लेता है जिससे कि Tripping Lever भी इसके कारन खींचकर आगे चला जाता है और एमसीबी ट्रिप हो जाता है।
तो एमसीबी के ट्रिप होने के ये तो कारन होते है आप आपने ओवरलोड/शार्ट सर्किट को निकालके एमसीबी को ऑन कर दोबारा इस्तेमाल कर सकते है। एमसीबी को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा शार्ट सर्किट के समय होता है यह बहुत जल्दी कुछ ही मिली सेकंड में ट्रिप होकर या ओवरलोड के कारण हमारे उपकरण को होनेवाले नुकसान को बचता है।
MCB tripping reasons | reason of mcb tripping
Circuit Overloads. MCB trips होने का सबसे आम कारण Circuit Overload है। सर्किट बोर्ड बिजली को वितरित करने के लिए अलग-अलग सर्किटों को बिजली की डिस्ट्रीब्यूट करते हैं, इसमें अगर कोई उपकरण ज्यादा पॉवर लेने लगे तो सर्किट ओवरलोड होता है।
Short circuits. Short circuits, Overload की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक हैं। इसमें अगर आपका एमसीबी नहीं ट्रिप होगा तो आपका उपकरण Short circuits के कारण जल भी और ख़राब भी हो सकता है। Short circuits मतलब दो वायर आपस में एक-दुसरे को चिपकर शार्ट हो रहे हैं।
Ground Fault. Ground Fault मतलब आपका mcb से आने वाला वायर अर्थिंग या उपकरण के बॉडी को शार्ट कर रहा होगा तो Ground Fault के कारण एमसीबी ट्रिप होगा।
MCB types and their uses
Mcb के प्रकार Types of Mcb : जब की Mcb का प्रयोग अलग अलग स्थानों पर अलग लोड क्या है उसके ऊपर और लोड के टाइप के अनुसार चयन करते है, निचे एमसीबी के अलग अलग प्रकार और लोड की कपैसिटी और ट्रिपिंग टाइम चार्ट में दिया है। इसलिए एमसीबी को उनके उपयोग के आधार पर अलग प्रकार और टाइप से डिजाइन किया गया है।
१. Type – B
2. Type – C
3. Type – D
4. Type – K
5. Type – Z
Type | Operating Time | Tripping Current |
Type – B | 0.04 से 13 सेकंड | फूल लोड करंट से 3 से 5 गुना करंट |
Type – C | 0.04 से 5 सेकंड | फूल लोड करंट से 5 से 10 गुना करंट |
Type – D | 0.04 से 3 सेकंड | फूल लोड करंट से 10 से 20 गुना करंट |
Type – K | <0.1 सेकंड | फूल लोड करंट से 8 से 12 गुना करंट |
Type – Z | <0.1 सेकंड | फूल लोड करंट से 2 से 3 गुना करंट |
MCB Current Ratings एमसीबी एम्पेयर रेटिंग
जनरली एमसीबी 1A से 63A तक होती है।
1A, 2A, 3A, 4A, 6A, 10A, 13A, 16A, 20A, 25A, 32A, 40A, 50A, 63A
MCB Pole Types पोल के आधार पर एमसीबी के प्रकार
जनरली मार्केट मे एमसीबी 4 तरह की मिलते है, जिसे हम अपने उपकरनो ने अनुसार इस्तेमाल कर सकते है। ज्यादातर घर में मेन सप्लाय को दो पोल की और डिस्ट्रीब्यूट बॉक्स में उपकरनो को अलग अलग रेटिंग और टाइप के अनुसार सिंगल पोल लगा सकते है। और निचे दिए गए पोल्स के अनुसार आपको आपके काम अनुसार सिलेक्ट करना पड़ता है।
1 Pole
2 Pole
3 Pole
4 Pole
एमसीबी के अंदर के भाग Parts of in mcb | mcb working in hindi
Mcb को बनाने के लिये या एमसीबी के अंदर लगने वाले पार्ट्स और उनका अपना अलग अलग कार्य होता है। जिसके कारण एमसीबी शॉर्ट सर्किट में और ओवरलोड के स्थिति में ट्रिप होता है, और एमसीबी को चलाने में मदत करती है।
१. Incoming terminal
घर का या किसी भी जगेका का वायरिंग करते समय एमसीबी को जब एनर्जी मीटर से सप्लाई आती है तो वह चेंज ओवर स्विच में से होकर डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स में एमसीबी के incoming terminal में जुडता है।
1. Incoming terminal
2. Moving contact
3. Arc suite
4. Bimetallic strip
5. Magnetic coil
6. Manually on/off Knob
7. Outgoing terminal

एमसीबी को एलेट्रिकल उपकरणों के पहले आने वाले सप्लाय को एमसीबी के इनकमिंग टर्मिनल में लगाया जाता है। इसके कारण एमसीबी को ऑपरेट करने के लिए पावर मिलती है और हमें उसी सप्लाय को उपकरणों को चलने में और प्रोटेक्ट करने में मदत मिलती है ।
२. Moving cantact
यह एमसीबी के अंदर लगा होता है जो ट्रिपिंग के दौरान सर्किट को ट्रिप कराने में एमसीबी की मतद करता है। जो ओवरलोड और शार्ट सर्किट के दौरान ऑपरेशन में आता है।
३. Arc suite
Arc suite एक प्रकार का चैंबर होता जो ट्रिपिंग के समय उत्पन्न होने वाले आग को छोटे छोटे कम्पार्टमेंट में अलग-अलग करके बुझाने एमसीबी में काम आता है।
४. Bimetallic strip
एमसीबी में bimetallic strip का सबसे खास महत्व होता है ये दो अलग अलग धातु की बनी हुई एक स्ट्रिप होती है कुछ निर्धारित टेम्परेचर के ऊपर बेंड होती है और एमसीबी को ट्रिप करती है।
जब सर्किट में ओवर लोड होता है तो सर्किट में बहुत अधिक सप्लाय की धारा बहती है और टेम्परेचर बढ़ता है, जिससे यह bimetallic strip गरम हो जाती है और बेंड हो जाती है। जिससे एमसीबी ट्रिप हो जाता है।
5. Magnatic coil
मैगनेटिक कॉइल को एमसीबी में सिरीज में लगाया जाता है इसलिए शॉर्ट सर्किट के दौरान इसमें ज्यादा अधिक मैगनेटिक फील्ड पैदा होने के कारण एमसीबी ट्रिप होता है।
अगर एमसीबी के मैगनेटिक कॉइल को दोनों तरफ से अलग अलग सप्लाय (फेज और नूट्रल) मिलता है तो मैगनेटिक कॉइल में मैगनेट तैयार होकर Moving cantact को धकेलता है और एमसीबी के ट्रिपिंग मैकेनिज्म को ऑपरेट करता है और एमसीबी को ट्रिप करता है।
6. Manually on/off Knob
यह एक नॉब (स्विच)होता है जिसके सहायता से हम को मैनुअली ऑन ऑफ कर सकते हैं।
7. Outgoing terminal
इस पोर्ट के सहारे हम अपने इलेट्रिकल डिवाइस को सप्लाय दे सकते हैं।
LED क्या है और कैसे काम करता है?
Paytm Deal इस डील को समय से पहले ही तोड़ दिया शेयरों में आई बड़ी गिरावट
Pingback: MCB क्या है MCB Full From
Pingback: Transformer क्या है इसके प्रकार कार्य सिद्धांत In Hindi