RCCB क्या है और यह कैसे काम करता है, आरसीसीबी की जरुरत

RCCB Full Form

RCCB का फुल फॉर्म रेसिडुअल करंट सर्किट ब्रेकर (Residual Current Circuit Breaker) है, आरसीसीबी यूजर को लगने वाले करंट, शॉर्ट सर्किट और ओवर लोड के कारण होने वाले नुकसान से बचाता है।

What Is RCCB | आरसीसीबी क्या है

आरसीसीबी का फुल फॉर्म रेसिडुअल करंट सर्किट ब्रेकर (Residual Current Circuit Breaker) है, सर्किट ब्रेकर का मतलब एक ऐसा उपकरण होता है, की कोई भी इलेक्ट्रिकल फॉल्ट होने पर अपने आप सप्लाई को बंद कर दे।

What is RCCB
What is RCCB

Residual Current Circuit Breaker जो उपभोग करता को लगने वाले करंट से हमें बचाने के साथ-साथ हमारे डिवाइस की शॉर्ट सर्किट और ओवर लोड के कारण होने वाले नुकसान से बचने के लिए सप्लाई को ऑटोमैटिक तरीकेसे ब्रेक करता है। आरसीसीबी हम हमारे उपकरण के अनुसार उनकी सेफ्टी और प्रोटेक्शन रेटिंग के अनुसार चुनकर इस्तेमाल कर सकते है।

आरसीसीबी के फायदे और जरूरत

RCCB के फायदे: आरसीसीबी के फायदे सभी एलेट्रिकल उपकरणों या लाइव लाइन में काम करने वाले उपभोगकर्ता के लिए जानना बहोत जरुरी है क्यूकी इसका इस्तेमाल न करने से अगर आपके उपकरण में बॉडी करंट लिकेज या लाइव लाइन में आपको करंट लग रहा है तो आपकी इस दुर्घटना में जान भी जा सकती है।

लेकिन आप आरसीसीबी का इस्तेमाल करते तो Residual Current Circuit Breaker आपको लगने वाले करंट और आपके डिवाइस का लिकेज करंट शॉर्ट-सर्किट को डिटेक्ट करके होने वाले नुकसान से डिवाइस और आपको बचाता है।

आप लोड के करंट और वोल्टेज रेटिंग को चेक करके लिकेज करंट कितना है और डिवाइस कितना करंट लेगा ये जाँच करके आरसीसीबी का उपयोग करे। Residual Current Circuit Breaker की खास बात यह है कि यह बहुत कम समय के अंदर सप्लाय में होने वाली रेटिंग को पहचान कर तुरंत लाइन को बंद कर देता है।

आरसीसीबी कैसे काम करता है

निचे डाइग्राम में दिखाया है, जब लाइन से करंट (इलेक्ट्रान)आरसीसीबी में इंटर करते है तो इनपुट टर्मिनल से CBCT में आता है, cbct में इलेक्ट्रॉन्स को नाप कर लोड के लिए आएगा और फिर CBCT में करंट (इलेक्ट्रान) को जाँच करने के लिए आएगा।

RCCB Diagram RCCB क्या है और यह कैसे काम करता है, आरसीसीबी की जरुरत
RCCB diagram

अगर CBCT में लाइन से आते समय 1000 इलेक्ट्रॉन आये थे लेकिन जाते समय CBCT से 1000 से कम या ज्यादा (950-1100) इलेक्टॉन्स आ रहे हैं तो Residual Current Circuit Breaker ट्रिप करेगा और आगे जाने वाले सप्लाय को रोख देगा।

आरसीसीबी के ऊपर टेस्ट बटन होता है उसे ह्यूमन सेफ्टी के लिए कम से कम महीने में एक बार चेक करके RCCB वर्किंग में है या नहीं ये चेक करना चाहिए। टेस्ट बटन डायरेक्ट कॉइल (CBCT) को शार्ट करता है इस लिए आपका आरसीसीबी वर्किंग है या नहीं ये पता लगता है।

Capacitor Kya Hai कैपेसिटर के प्रकार है?

लेकिन ये आरसीसीबी पर डिपेंड है की आरसीसीबी कितने ड्राप (mA) का है, मतलब कितने मिली अम्पायर का ड्राप या ज्यादा होगा RCCB ट्रिप होगा। जनरली मार्केट में RCCB 30mA, 100mA, 300mA तक के मिलते है। और ये दो या चार पोल के होते है, अगर 25A – 100mA का आपके पास RCCB है तो लिकेज करंट 110mA हो रहा है तो आरसीसीबी ट्रिप होगा।

RCCB types RCCB Use For
Types of RCCBRCCB Use For
AC Type AC Type-used only on AC supply
A Type AC Type-used for Pulse
B Type B Type-used on both AC and DC current.
RCCB types RCCB Use For

Atom क्या है? | Atom Meaning In Hindi

LED क्या है और कैसे काम करता है? | LED in Hindi

AC Type : AC Type आरसीसीबी ये आरसीसीबी AC करंट के लिए इस्तेमाल किये जाते है, AC सप्लाय जो की हमारे घरों में आने वाली सप्लाय को AC सप्लाय कहते है। तो घरमे AC Type आरसीसीबी का इस्तेमाल कर सकते हैं .

A Type : AC Type आरसीसीबी Pulse के लिए इस्तेमाल की जाती है, मतलब जहा सप्लाय Pulse के फॉम में आती हे उस जगह इस A Type आरसीसीबी का यूज किया जाता है। Pulse मतलब डीसी करंट के साथ में पल्स वहां पर आते है जहां पर रेक्टिफायर या फिर इनवर्टर का या फिर कहीं पर थायरिस्टर का इस्तेमाल किया जाता है। तो ऐसी जगह पर A Type आरसीसीबी का इस्तेमाल किया जाता है.

B Type आरसीसीबी: B Type आरसीसीबी को कुछ इस तरह से डिजाइन करके बनाया है की ये AC और DC करंट दोनो पर भी काम कर सकता है।

Advantages and requirements of RCCB
Advantages and requirements of RCCB
Meaning of mA written on RCCB | आरसीसीबी पर लिखे mA का मतलब

mA का मतलब
आरसीसीबी पर लिखी mA एक सेंसिविटी करंट मेजरमेंट वैल्यू है। जनरली मार्केट में Rccb में 30mA, 100mA, 300mA की रेंज में आरसीसीबी उपलब्ध होते है। और अगर 25A ऐसा लिखा है तो ये 25A स्टैण्डर्ड रेट है मतलब ये आरसीसीबी 25A तक आपके लोड को प्रोटेक्ट करेगा।

Mahadbt Scholarship Scheme

उदाहरण:- mA का मतलब अगर आपने 25A का आरसीसीबी लिकेज करंट को 30mA तक प्रोटेक्ट करता है, और आपके सर्किट में आरसीसीबी से आने वाला सप्लाय आपके डिवाइस में बॉडी में या किसी भी जगापे शॉर्ट है तो और लिकेज करंट 30mA तक या उससे ज्यादा आ रहा है तो आरसीसीबी ट्रिप होगा

आरसीसीबी से आने वाले सप्लाय में अगर ह्यूमन को करंट लगता है तो भी आरसीसीबी तुरंत ट्रिप होगा।

इस पोस्ट में आपको rccb circuit breaker hindi, rccb full form, rccb in hindi, elcb full form in hindi, के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके अलावा आप कुछ जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.

RCCB Price | आरसीसीबी की कीमत

आरसीसीबी की कीमत MCB के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। लेकिन आरसीसीबी दो पोल और चार पोल में ही आते है इसलिए और इसकी सेफ्टी फीचर के लिए आरसीसीबी mcb में मुकाबले महंगे होते है।

जैसे अगर किसी कंपनी का mcb अगर 500 रुपए का है तो बिल्कुल उसी रेटिंग को आरसीसीबी आपको तकरीबन 4-5 गुना महंगी मतलब 2600-2900 रुपए के आस-पास की मिलेगी।

Leave a Reply