Solid State Relay (SSR) एक इलेक्ट्रॉनिक स्विचिंग डिवाइस है, जो इलेक्ट्रोमैकेनिकल रिले के जैसा ही काम करता है 

जो SSR इलेक्ट्रोमैकेनिकल रिले के जैसा ही कार्य करता हैं, लेकिन सॉलिड-स्टेट रिले में कोई मूविंग (हिलता) पार्ट नहीं होता है,  

Solid State Relay का आविष्कार 1971 में इंटरनेशनल रेक्टीफायर्स के क्रायडम कंट्रोल्स डिवीजन द्वारा किया गया था।  

solid-state relay (SSR) एक इलेक्ट्रॉनिक स्विचिंग डिवाइस मतलब एक प्रकार का स्विच है, जो बाहरी वोल्टेज (AC या DC) को उसके इनपुट टर्मिनलों पर लागू करने पर चालू या बंद हो जाता है। 

SSRs तब चालू होता है जब इसके इनपुट में कोई वोल्टेज दिया जाये तब SSR चालू होकर उससे हमें आउटपुट मिल जायेगा।  

SSRs में मैकेनिकल मूविंग पार्ट्स नहीं होते हैं जो कि मैकेनिकल रिले में कॉन्टैक्ट्स के साथ काम करते हैं। इसके बजाय उनमें सेमीकंडक्टर स्विचिंग तत्वों 

जैसे कि थाइरिस्टर्स, ट्राइक, डायोड और ट्रांजिस्टर के मदत से कार्य करते हैं। 

SSR इन इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के संचालन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप से सिग्नल, करंट या वोल्टेज को चालू / बंद करते हैं। 

Click on the link below