RCCB का फुल फॉर्म रेसिडुअल करंट सर्किट ब्रेकर (Residual Current Circuit Breaker) है,

RCCB यूजर को लगने वाले करंट और शॉर्ट सर्किट के कारण होने वाले नुकसान से बचाता है।

Circuit Breaker का मतलब एक ऐसा उपकरण होता है, की कोई भी इलेक्ट्रिकल फॉल्ट होने पर अपने आप सप्लाई को बंद कर दे। 

आरसीसीबी हम हमारे उपकरण के अनुसार उनकी सेफ्टी और प्रोटेक्शन रेटिंग के अनुसार चुनकर इस्तेमाल कर सकते है। 

Residual Current Circuit Breaker की खास बात यह है कि यह बहुत कम समय के अंदर सप्लाय में होने वाली रेटिंग को पहचान कर तुरंत लाइन को बंद कर देता है।  

जनरली मार्केट में RCCB  30mA, 100mA, 300mA तक के मिलते है। और ये दो या चार पोल के होते है 

 RCCB के 3Types होते है AC Type-used only on AC supply AC Type-used for Pulse B Type-used on both AC and DC current.

What is RCCB 

RCCB क्या है RCCB के प्रकार